रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मध्यप्रदेश की स्वर्ण नगरी रतलाम आज सुबह से ही मंगलगान और जयघोष से गूंज उठी। पौष शुक्ल द्वादशी के शुभ अवसर पर श्री नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ शांति जाप और श्री जिनेन्द्र पूजन से हुआ।

इसके बाद हनुमान रुंडी स्थित नवकार भवन से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्री जिनेन्द्र भगवान और मां जिनवाणी को रजत विमान में विराजमान किया गया। शोभायात्रा में गजराज पर माता-पिता, बग्गियों में सुधर्म इंद्र, अन्य इंद्र और राजा-रानी शामिल हुए। मंगलगान और जयघोष करते हुए अपार जनसमूह के साथ शोभायात्रा सागोद रोड स्थित ऋषभ धाम पहुंची। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर इस चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया।
ऋषभ धाम पहुंचकर श्री जिनेन्द्र पूजन और ध्वजारोहण की रस्म संपन्न हुई, जिसका सौभाग्य प्रदीप चौधरी परिवार (किशनगढ़) को प्राप्त हुआ। प्रतिष्ठा मंडप का उद्घाटन भीलवाड़ा के मंजू प्रदीपकुमार गदिया परिवार द्वारा किया गया। इसके साथ ही प्रतिष्ठा मंच का उद्घाटन अचरज देवी निहालचंद पीतल फैक्ट्री (जयपुर) और याग मंडल विधान का उद्घाटन गेंदालाल महेन्द्रकुमार मोठीया परिवार द्वारा किया गया।
महत्वपूर्ण अनुष्ठान
नांदी कलश की स्थापना माता-पिता शिवा देवी समुद्र विजय जी द्वारा की गई। प्रतिष्ठाचार्य द्वारा इंद्र प्रतिष्ठा विधि सम्पन्न कराई गई। दोपहर में याग मंडल विधान में माता-पिता, सौधर्म इंद्र-इंद्राणी, कुबेर और यज्ञ नायक सहित सभी इंद्रों ने भाग लिया।
शाम को बाल कक्षा का आयोजन हुआ और अतिथि विद्वानों के प्रवचनों का लाभ लिया गया। सभा के अंत में माता के सोलह स्वप्नों का प्रदर्शन और नृत्यगान के साथ छप्पन कुमारिकाओं द्वारा सेवा की गई।
आज गर्भ कल्याणक महोत्सव का आयोजन
महोत्सव के दूसरे दिन, 11 जनवरी, पौष शुक्ल तेरस को गर्भ कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा।
अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा और मीडिया प्रभारी राकेश पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6 बजे प्रभात मंगल गीत, शांति जाप और श्री जिनेन्द्र पूजन के साथ होगा।
सुबह 8:30 बजे माताजी के जागरण, इंद्र सभा और राज सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सौधर्म इंद्र द्वारा गर्भ कल्याणक पूजन होगा।
दोपहर 2:15 बजे वेदी शुद्धि हेतु घट यात्रा निकाली जाएगी, जो जैन स्कूल से नव निर्मित दिगंबर जिन मंदिर (राम मोहल्ला) तक पहुंचेगी। यहां सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा वेदी की शुद्धि की जाएगी।
शाम 6 बजे बाल कक्षा, 6:30 बजे जिनेन्द्र भक्ति और रात 7 बजे गुरुदेव श्री के प्रवचन की सीडी का लाभ लिया जा सकेगा। 7:30 बजे मोटिवेशनल स्पीकर शुद्धात्मप्रकाश भारिल्ल (जयपुर) का विशेष सत्र होगा। अंत में 8:30 बजे माता शिवा देवी और अष्ट कुमारिकाओं की चर्चा के साथ गर्भ कल्याणक महोत्सव की खुशियां मनाई जाएंगी।
सकल समाज को महोत्सव में सादर आमंत्रित किया गया है।