Ratlam News: पुलिस और पत्रकारों ने जमकर की बल्लेबाजी, मैत्री क्रिकेट मैच में आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता, 
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: पुलिस लाइन के मैदान पर रविवार सुबह का नजारा कुछ अलग ही था। आमतौर पर क्राइम सीन या इवेंट पर पर साथ रहने वाले पुलिस और पत्रकारों ने खेल के मैदान में अपना समय साथ बिताया। पत्रकारों और पुलिस के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में दोनों टीमों ने चौकों-छक्कों की बौछार कर रोमांच को आखिरी गेंद तक बनाए रखा। इस रोमांचक मुकाबले में कभी पत्रकार आगे दिखे तो कभी पुलिस की टीम। पुलिस इलेवन की कप्तानी एसपी अमित कुमार ने की, जबकि पत्रकार इलेवन का नेतृत्व मुकेशपुरी गोस्वामी के हाथों में था।

पत्रकार 11 टीम के सदस्य

टॉस जीतकर पुलिस ने पहले बल्लेबाजी की
मैच की शुरुआत में एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया। टॉस पत्रकार सौरभ कोठारी ने करवाया, जिसे पुलिस कप्तान ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। 12 ओवर के इस मैच में पुलिस इलेवन ने कुल 115 रन का स्कोर खड़ा किया।

पत्रकारों की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी
पत्रकार इलेवन की ओर से सुरेंद्र जैन, प्रदीप नागौरा, दिव्यराज सिंह राठौर, राजेंद्र केलवा, अर्पित चौबे, किशोर जोशी दत्ता, यशवंत सिंह राठौर, समीर खान, साजिद खान, दुष्यंत सिंह तंवर और शैलेंद्र पारे ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रदीप नागौरा ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए, जबकि दिव्यराज सिंह राठौर ने 20 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में राजेंद्र केलवा ने 2 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए और एक कैच भी पकड़ा। यशवंत सिंह राठौर ने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया और दिव्यराज सिंह राठौर ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

टीम से परिचय करते एसपी अमित कुमार, प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी व एएसपी राकेश खाखा

पुलिस इलेवन का ज़ोरदार प्रदर्शन
पुलिस इलेवन की ओर से आरआई मोहन भर्रावत ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो और रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया खाता नहीं खोल सके। एसपी अमित कुमार ने 10 रन जबकि एएसपी राकेश खाखा ने 8 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में बूदन ने 3 ओवर में केवल 13 रन दिए, आकाश ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, और टीआई सुरेंद्र गडरिया ने 1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट लिया।

मैच के बाहर भी बना मनोरंजन का माहौल
मैच के दौरान हंसी-मजाक और कॉमेंट्री से माहौल खुशनुमा बना रहा। अंत में शानदार प्रदर्शन के लिए पत्रकार इलेवन के प्रदीप नागौरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब सचिव यश शर्मा बंटी, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद उपाध्याय, भेरूलाल टांक, सौरभ कोठारी, नरेंद्र जोशी, जितेंद्र सिंह सोलंकी, अदिति मिश्रा, मुबारिक शेरानी, नीरज बरमेचा, विनोद वाधवा, जयदीप गुर्जर, विवेकानंद चौधरी, राजेश वासनवाल, चंद्रशेखर सोलंकी, राकेश पोरवाल, शाहिद मीर, स्वदेश शर्मा, नवीन टांक, उत्तम शर्मा, उमेश मिश्रा, मो. हुसैन और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पुलिस की ओर से गोविंद मालवीय ने स्कोरिंग और कॉमेंट्री की। अम्पायरिंग अमोल कस्तौरे और यश हाड़े ने की।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *