रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: जिले के मोमिनपुरा क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर एजाज कुरैशी द्वारा संचालित जुए के अड्डे पर पुलिस ने बीती रात दबिश दी। पुलिस ने मौके से 17 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी एजाज कुरैशी फरार हो गया। पुलिस ने मकान मालकिन मुमताज कुरैशी सहित 19 आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और बीएनएस-2023 की धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया है।
जुए के अड्डे पर रतलाम सहित सैलाना, नागदा और जावरा के जुआरी भी ताश के पत्ते फेंटकर हजारों की हार-जीत पर दांव लगाते मिले। सूत्रों कि माने तो एजाज द्वारा संचालित जुए के अड्डे पर दबिश देने में कई बार अधिकारियों को खाली हाथ आना पड़ा है। पुलिस टीम पहुंचने से पहले एजाज तक खबर पहुंच जाती है। एजाज जिस जगह जुआ संचालित करता है वह भी एक भूल भूलैया है। जहां रास्तों को समझ पाना पुलिस के लिए भी टेढ़ी कील साबित होता है।
जुआरियों को जेल भेजा
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का सोमवार को माणकचौक क्षेत्र से पैदल जुलूस निकाला गया और उन्हें एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए। गिरफ्तार जुआरियों में रतलाम, सैलाना, नागदा और जावरा के निवासी शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची
1. नीलेश पिता गोपाल सोनी, निवासी भरावा की कुई (रतलाम)
2. संतोष पिता लक्ष्मीनारायण राठौर, निवासी गोशाला रोड (रतलाम)
3. जुल्फीकार पिता गफ्फार खान, निवासी भारत कॉलोनी (जावरा)
4. युसूफ पिता शमशुद्धिन नीलगर, निवासी हम्मालपुरा (जावरा)
5. सोमील पिता मनोहरलाल रांका, निवासी राजस्व कॉलोनी (रतलाम)
6. गुलशेर पिता शफी खान, निवासी नागदा जंक्शन
7. दिलीप पिता रामखिलावन वर्मा, निवासी रेलवे कॉलोनी (रतलाम)
8. मनीष पिता हीरालाल टांक, निवासी करमदी रोड (रतलाम)
9. सलीम पिता ईलाही बक्श शाह, निवासी सुभाष नगर (रतलाम)
10. फिरोज पिता इकबाल अहमद, निवासी मोमिनपुरा (रतलाम)
11. मोहम्मद हनीफ पिता एजाज कुरैशी, निवासी कुरैशी मंडी (रतलाम)
12. सुनील पिता नाकू निनामा, निवासी रामपुरिया (सैलाना)
13. दिनेश पिता हुकिया डिंडौर, निवासी रामपुरिया (सैलाना)
14. लियाकत अली पिता मुस्ताक अली, निवासी ओझाखाली (रतलाम)
15. कमलेश पिता कालूराम सिलावट, निवासी लक्कड़पीठा (रतलाम)
16. इमरान पिता इकबाल खान, निवासी राजेंद्र नगर (रतलाम)
17. सलीम पिता युसूफ मोहम्मद लोहार, निवासी भारत कॉलोनी (जावरा)
पुलिस को फरार हिस्ट्रीशीटर एजाज की तलाश
एसपी अमित कुमार को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर देर रात एजाज के जुए के अड्डे पर दबिश दी गई। पुलिस टीम ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर दबिश मारी, लेकिन एजाज कुरैशी अड्डे से अंदरूनी रास्ते से फरार हो गया। एजाज के खिलाफ पहले से ही मारपीट, रासुका, हत्या का प्रयास, बलवा, जुआ, सट्टा एक्ट जैसे 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है।
मौके से जब्त हुई नकदी
पुलिस ने घटनास्थल से ताश पत्तों के साथ 1 लाख 92 हजार 565 रुपये नकद जब्त किए हैं। फरार एजाज के पास भी बड़ी रकम होने की संभावना है। एसपी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें ताकि समाज को इस तरह के कृत्यों से सुरक्षित रखा जा सके।