रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी के होनहार खिलाड़ी प्रखर राठौड़ का चयन 38वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2026 के लिए मध्य प्रदेश की टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 9 से 12 जनवरी 2026 तक जर्जर (हरियाणा) में आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के 28 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।
अकादमी एवं सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर और संस्थापक-सचिव वीरेंद्र गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखर का चयन शाजापुर में आयोजित राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। प्रखर पिछले लगभग 4 वर्षों से आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी में नियमित अभ्यास कर रहे हैं।
प्रखर राठौड़ वर्तमान में कक्षा 8वीं के छात्र हैं और बोधि इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत हैं। इससे पहले भी वे जम्मू-कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।
अपनी इस सफलता का श्रेय प्रखर ने अपने कोच वीरेंद्र गुर्जर, पिता चंदन राठौड़ (व्यापारी) और माता सरोज राठौड़ (शिक्षिका) को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह उपलब्धि संभव हो सकी।
प्रखर की इस उपलब्धि पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, खेल चेतना मेला सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदीया, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी रामचंद्र तिवारी, महेंद्र सिंह सोलंकी, निमिष व्यास, मयंक जाट, सोनू यादव, सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, खेल प्रेमियों और अकादमी सदस्यों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी के लिए यह चयन न केवल गर्व का विषय है, बल्कि जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।