रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नवरात्रि उत्सव के बीच रतलाम जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर में रविवार रात गरबा पंडाल के स्वागत गेट पर करंट लगने से 5 साल के मासूम बच्चे हसन पिता अजहर शाह की मौत हो गई। हादसे के बाद जिला अस्पताल और मृतक के घर पर भारी भीड़ जमा हो गई। हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

कैसे हुआ हादसा?
रविवार रात करीब 7:30 बजे अर्जुन नगर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में गरबा आयोजन चल रहा था। इसी दौरान क्षेत्र का रहने वाला हसन स्वागत गेट के लोहे के पाइप के संपर्क में आया। पाइप में करंट आने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही बेसुध हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शरीर पर करंट के निशान
हसन के ठोड़ी और गाल पर जलने के निशान पाए गए। सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
परिवार की हालत और आक्रोश
मासूम हसन के परिवार में मां सलमा, पिता अजहर शाह और 8 साल की बड़ी बहन इनायता है। पिता छत्री पुल पर स्थित एक होटल में खाना बनाने का काम करते हैं। घटना के समय वे होटल पर थे। सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे, जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।
आयोजन समिति पर आरोप
हादसे के बाद परिजनों और समाजजनों ने आयोजन समिति पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि आयोजकों ने पंडाल में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लिया था। मौके पर पहुंचे एआईएमआईएम नेता एजाज खान और समाजसेवी जुबेर खान ने भी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गरबा कार्यक्रम की अनुमति लेने वाले आयोजक को थाने बुलाकर पूछताछ की। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।