
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: नए साल (New Year 2025) के जश्न के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए रतलाम पुलिस ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर शहर में साइबर पेट्रोलिंग शुरू की गई है। एसपी खुद शाम को ग्राउंड में नजर आए। एसपी अमित कुमार के अनुसार हुड़दंग या अपराध की नीयत से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में “हम शहर में करेंगे अपराध” जैसी पोस्ट डालने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा नए साल पर शराब पार्टी के बाद उत्पात करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शहर के तमाम एंट्री और एग्जिट पर सघन चेकिंग जारी रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एसपी अमित कुमार ने बताया की रतलाम पुलिस के इन सख्त कदमों का उद्देश्य है कि शहर में शांति बनी रहे और आम नागरिक नए साल का जश्न बिना किसी डर के मना सकें। एसपी अमित कुमार ने पुलिस के सभी अधिकारियों को साफ कहा है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों को चिंहित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
होटल और ढाबों पर नजर
एसपी ने सख्त हिदायत देते हुए शहर के होटल और ढाबों पर शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नए साल में होटलों या ढाबों पर शराब परोसने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गुरुवार रात एसपी अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाए। शराब पीने वालों का मेडिकल करवाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
सादी वर्दी में पुलिस टीम
शहर के हर थाना क्षेत्र में सादी वर्दी में पुलिस टीम तैनात रहेगी। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक खुद एसपी अमित कुमार भी सड़कों पर नजर रखेंगे। शहर की सीमाओं पर सख्त नाकेबंदी की जाएगी और बिना वजह देर रात घूमने वालों को जेल वाहन से थाने भेजा जाएगा।
गुंडों की परेड और कानूनी चेतावनी
एसपी के निर्देश के बाद सभी थानों में गुंडों की परेड करवाई गई। स्टेशन रोड और माणक चौक थानों के 20 बदमाशों को कान पकड़कर अपराध न करने की कसम दिलाई गई। औद्योगिक क्षेत्र और डीडी नगर थानों में भी बदमाशों की परेड कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हथियार लेकर घूमने वालों पर शिकंजा
रतलाम पुलिस ने चाकूबाजी और हथियारबाजी पर लगाम कसने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया। पिछले तीन दिनों में 7 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं।