Ratlam News: दीपावली पर शांति व्यवस्था हेतु रतलाम पुलिस का अभियान, 25 बदमाशों पर कार्रवाई

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: आगामी दीपावली पर्व पर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रतलाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर शहर के चारों थाना क्षेत्रों में 25 आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

WATCH VIDEO

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में की गई।

 चार थानों की संयुक्त कार्रवाई

रतलाम शहर के चार थाना क्षेत्रों — स्टेशन रोड, माणक चौक, डीडी नगर और औद्योगिक क्षेत्र थाने — में पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में सक्रिय आदतन बदमाशों को चिह्नित कर कार्रवाई की।

  • थाना स्टेशन रोड क्षेत्र से – 08 अपराधी

1. मुन्ना उर्फ सेफ अली पिता मुस्ताक खान उम्र 22 साल नि. 101 हकीमवाडा रतलाम

2. शकील पिता अब्दुल रसीद शेख उम्र 50 साल नि. घटला काँलोनी जावरा

3. पंकज पिता सुरेश मिश्रा उम्र 35 साल नि. विनोबा नगर

4. रेहान उर्फ बाल पिता जब्बार खान उम्र 19 साल नि. जुनी कलाल सेरी हरमाला रोड रतलाम

5. मंगल सिंह पिता कालु सिंह उम्र 28 साल नि. नौगावां जिला प्रतापगढ

6. सचिन पिता अमृतराम जी गहलोत उम्र 24 साल नि. गुडरखेडा

7. पारस पिता रामचंद्र जी राव  उम्र 25 साल नि. डेलनपुर

8. मुबारिक खान पठान पिता मकसुद खान पठान उम्र 38 वर्ष नि. क्लासिक काँलोनी आँनर्स एकेडमी के सामने रतलाम

  • थाना माणक चौक क्षेत्र से – 05 अपराधी

1. दिनेश पिता देवा हटीला उम्र 45 साल निवासी बोराला थाना पेटलावद

2. जगदीश पिता रमेश कुमावत 54 साल निवासी सिलावटो का वास

3. पियुष उर्फ चेतन पिता जगदीश कुमावत 22  निवासी सदर

4. किशन पिता प्यार चंद धाकड 23 साल निवासी इदगाह रोड

5. राजेश पिता अंबाराम सिंगाड 32 साल निवासी इश्वर नगर रतलाम

  • थाना डीडी नगर क्षेत्र से – 09 अपराधी

1. राजा बाबू पिता कैलाश बाली उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर रतलाम

2. उमेश पिता जगदीश परमार उम्र 28 साल निवासी मोती नगर रतलाम

3. अजय पिता प्रभु मईड़ा उम्र 30 वर्ष निवासी ईश्वर नगर रतलाम

4. राजू पिता प्रभु गामड़ उम्र 42 वर्ष निवास ईश्वर नगर रतलाम

5. ईश्वर पिता पुना निनामा उम्र 25 वर्ष निवासी रतलाम

6. दीपक पिता शंभू लाल भाटी उम्र 52 वर्ष निवासी धीरज शाह नगर रतलाम

7. बलराम पिता नटवरलाल पवार उम्र 30 वर्ष निवासी टाटानगर रतलाम

8. विनोद पिता नगुलाल जी नायक उम्र 30 वर्ष निवासी मोती नगर रतलाम

9. निरंजन पिता कालूराम जी यादव उम्र 42 वर्ष निवासी सुभाष नगर रतलाम

  • थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से – 03 अपराधी

1. नवदीप पिता अमर सिंह कुशवाह 32 वर्ष नि-सज्जन मिल की चाल रतलाम

2. श्यामु पिता विशाल उर्फ विश्राम चन्द्रवंशी उम्र 42 वर्ष निवासी विधायक सभागृह के पीछे सुदामा नगर बडबड रतलाम

3. संदीप पिता मंशाराम  उर्फ महेन्द्रसिंह सोलंकी 28 साल निवासी विरियाखेडी

इस दौरान बदमाशों को थाने बुलाकर बाउंड ओवर कार्रवाई की गई और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई कि किसी भी अवैधानिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की सख्त निगरानी जारी

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के लिए रतलाम पुलिस सतत गश्त, चेकिंग और निगरानी कर रही है।
उन्होंने कहा कि—

“कानून व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। रतलाम पुलिस का लक्ष्य है कि आम नागरिक भयमुक्त होकर पर्व का आनंद ले सकें।”

त्योहारों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

शहरभर में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में विशेष पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, होटल और ढाबों की निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही पुलिस टीमों को लगातार रात्रि गश्त और सीसीटीवी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram