रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर की प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन रतलाम प्रेस क्लब के द्वि-वार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी रतलाम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव ऊबी को सौंपी गई है, जो बतौर निर्वाचन अधिकारी कार्य करेंगे।
चुनाव की औपचारिकता हुई पूरी
वर्तमान अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा बंटी और उपाध्यक्ष डॉ. हिमांशु जोशी ने प्रेस क्लब की ओर से आधिकारिक पत्र सौंपकर निर्वाचन कराने का अनुरोध किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आरिफ कुरैशी, नीरज शुक्ला, कमल सिंह जाधव, सौरभ कोठारी, प्रदीप नागौरा, जलज शर्मा, अर्पित चौबे सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
निर्वाचन अधिकारी राजीव ऊबी ने आश्वस्त किया कि प्रेस क्लब के संविधान के अनुसार चुनावी प्रक्रिया संचालित की जाएगी। इसके लिए सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति और साधारण सभा की बैठक की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
92 सदस्य चुनेंगे नई कार्यकारिणी
गुरुवार को प्रेस क्लब भवन पर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई, जिसमें 92 सदस्य शामिल हैं। ये सदस्य आगामी चुनाव में अध्यक्ष, सचिव, तीन उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, दो सह सचिव और ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों सहित कुल उन्नीस पदों के लिए मतदान करेंगे।
चुनावी माहौल गर्माया
जैसे-जैसे चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, वैसे ही पत्रकारों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। संभावित उम्मीदवारों ने चुनावी समीकरण बिठाने शुरू कर दिए हैं और चुनावी चर्चा तेज हो गई है। अगर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन नहीं होता है, तो मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
आगामी दिनों में चुनाव की तारीख और प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। रतलाम प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर शहर के पत्रकारों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।