Ratlam News: रतलाम प्रेस क्लब चुनाव 2025: मुकेशपुरी गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष, यश शर्मा निर्विरोध सचिव चुने गए

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए, जिसमें मुकेशपुरी गोस्वामी ने एक बार फिर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। सचिव पद पर यश शर्मा बंटी को निर्विरोध चुना गया। साथ ही कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहसचिव और 11 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए।

चुनाव की प्रक्रिया पावर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित हुई। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजीब ऊबी ने निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाई। निर्वाचन से पूर्व आयोजित साधारण सभा में आय-व्यय पत्रक और अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। सभा में वरिष्ठ पत्रकारों ने यश शर्मा के सचिव पद के लिए नाम का समर्थन किया, जो सर्वानुमति से स्वीकृत हुआ।

चुनाव प्रक्रिया रही आकर्षण का केंद्र

नामांकन से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया पूरे उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। दोपहर 12 बजे नामांकन व आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम तक चली। इस दौरान गीत-संगीत और शेरो-शायरी के साथ माहौल खुशनुमा बना रहा। मतदान शाम 4 बजे से 5:45 बजे तक चला, जिसके बाद मतपेटी सील कर दी गई। शाम 6:30 बजे मतगणना की गई।

कार्यकारिणी में ये 11 सदस्य चुने गए

17 प्रत्याशियों में से निम्न 11 सदस्य सर्वाधिक मत प्राप्त कर कार्यकारिणी में शामिल हुए:

  • दिनेश दवे (66 वोट)
  • किशोर जोशी (65)
  • सिकंदर पटेल (62)
  • चंद्रशेखर सोलंकी (61)
  • प्रदीप नागोरा (58)
  • नीलेश बाफना (54)
  • विनोद वाधवा (52)
  • शुभ दशोतर (48)
  • चैतन्य शर्मा (47)
  • मानस व्यास (46)
  • धरम वर्मा (गोटी के माध्यम से चयन)

अन्य पदों पर विजेता उम्मीदवार

  • उपाध्यक्ष (3 पद): सौरभ कोठारी (60), सुजीत उपाध्याय (52), दिलजीत सिंह मान (46)
  • सह सचिव (2 पद): नीरज बरमेचा (52), हेमंत भट्ट (35)
  • कोषाध्यक्ष: नीरज शुक्ला (56), जिन्होंने रमेश सोनी को हराया

अध्यक्ष पद पर हुआ चतुष्कोणीय मुकाबला

मुकेशपुरी गोस्वामी ने सुरेंद्र जैन, विजय मीणा और राजेंद्र केलवा को कड़े मुकाबले में हराकर 53 मतों के साथ अध्यक्ष पद पर पुन: कब्जा जमाया।

विजेताओं का हुआ भव्य स्वागत, निकाली गई रैली

चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। पत्रकारों ने विजयी उम्मीदवारों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और दोपहिया वाहनों की रैली निकालकर कालिका माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram