
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अनुनाद सांस्कृतिक सेवा एवं जनकल्याण समिति ने बुधवार को पार्श्व गायक मोहम्मद रफी के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ नामक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस सांगीतिक आयोजन ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 7 शख्सियतों को सम्मानित कर अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

कार्यक्रम का आयोजन कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रंगकर्मी ओमप्रकाश मिश्र, राजा भोज जनकल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्रसिंह पंवार, समाजसेवी विनीता ओझा और सेवानिवृत्त बैंककर्मी नरेंद्रसिंह डोडिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर समिति के संयोजक नरेश यादव, अध्यक्ष अजीत जैन और अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
सात शख्सियतों को मिला सम्मान
साहित्य, कला, समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, खेल और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को समारोह में सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले नाम:
– डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला (साहित्यकार)
– ओमप्रकाश मिश्र (रंगकर्मी व पूर्व प्राचार्य)
– डॉ. योगेंद्र सिंह चाहर (अस्थि रोग विशेषज्ञ)
– विनीता ओझा (शिक्षक)
– सुरेशसिंह तंवर (जनसेवी)
– प्रभाकर राव
– नीरज कुमार शुक्ला (पत्रकार, एसीएन टाइम्स के संपादक)
सम्मान के रूप में सभी को शॉल और श्रीफल प्रदान किए गए।
डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने अनुनाद को बताया शहर का गौरव
डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला ने अपने संबोधन में कहा, “अनुनाद संस्था ने रतलाम के सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्र के शून्य को भरने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है, और यहां का साहित्यिक माहौल हमेशा प्रेरणा देता रहा है।”
प्रतिभाओं को निखारने का कार्य: ओमप्रकाश मिश्र
रंगकर्मी ओमप्रकाश मिश्र ने कहा, “मैंने केवल प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया। मेहनत और सफलता उनकी अपनी है। अनुनाद जैसी संस्था समाज में प्रतिभाओं को मंच देकर सराहनीय कार्य कर रही है।”
संगीत प्रेमियों ने लिया सुरों का आनंद
पार्श्व गायक मोहम्मद रफी को समर्पित इस संगीतमय शाम में कलाकारों ने उनके मशहूर गीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रमुख प्रस्तुतियों में अशोक शर्मा, नरेश यादव, रिदम मिश्रा, अवनि उपाध्याय और शैली चंदेले जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।
अनुनाद संस्था ने इस आयोजन के जरिए न केवल सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का प्रयास किया, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को मंच देकर समाज में प्रेरणा का संदेश भी दिया।