
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम नगर के होनहार एथलीट समरदीप सिंह गिल ने एक बार फिर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। रेलवे कॉलोनी निवासी समरदीप का चयन साउथ कोरिया में होने वाली एशियाई ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में शॉट पुट प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
समरदीप ने देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19.38 मीटर गोला फेंककर रजत पदक जीता था। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिलाया है। वर्तमान में वह भोपाल स्थित डीएसवाई डब्ल्यूए अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी किया क्वालीफाई
समरदीप ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जर्मनी में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। यह रतलाम और मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है कि एक स्थानीय खिलाड़ी वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ रहा है।
खेल विरासत और पारिवारिक समर्थन
समरदीप की खेल उपलब्धियों के पीछे उनके परिवार का विशेष योगदान रहा है। उनके पिता महेन्द्र सिंह गिल, सीनियर बीआरआई (वेस्टर्न रेलवे) में कार्यरत रहे हैं, जबकि उनकी माता मनजीत कौर राष्ट्रीय स्तर की डिस्कस थ्रोअर रही हैं।
शिक्षण संस्थान में सम्मान समारोह
समरदीप गिल के रतलाम आगमन पर उनके पूर्व स्कूल साईं श्री इंटरनेशनल एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संचालक राकेश देसाई, विनीता देसाई, प्राचार्य डॉ. श्वेता विचुरकर, खेल प्रशिक्षक भूषण व्यास सहित स्कूल परिवार ने उनका शाल, श्रीफल व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
रतलाम के इस युवा खिलाड़ी की उपलब्धि पर शहरवासियों ने गर्व व्यक्त किया है और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।