रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक बार फिर चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। शादी में शामिल होने नीमच से रतलाम आए 24 वर्षीय युवक पर एक सिरफिरे बदमाश ने पीछे से ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। पूरी वारदात स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
WATCH VIDEO
घटना रात करीब 1:30 बजे की है। नीमच जिले के थाना बगाना अंतर्गत रामवतार कॉलोनी निवासी सादिक पुत्र जाकिर हुसैन शाह (24) बांद्रा टर्मिनस ट्रेन से रतलाम पहुंचा था। वह प्लेटफॉर्म नंबर 7 से प्लेटफॉर्म नंबर 4 की ओर पुराने माल गोदाम वाले ब्रिज से उतरकर स्टेशन से बाहर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक युवक ने अचानक चाकू निकालकर उसकी बाईं जांघ पर वार कर दिया।

पीछे से हमला, जान बचाकर भागा युवक
चाकू लगते ही सादिक किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए दौड़ पड़ा और स्वजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन व आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। सादिक अपनी खाला सास की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए रतलाम आया था।
ई-रिक्शा और कार पर भी किया हमला
घटना के बाद भी आरोपित का आतंक खत्म नहीं हुआ। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर ने स्टेशन परिसर में खड़े एक ई-रिक्शा और एक कार पर भी चाकू से वार करने की कोशिश की और फिर बेखौफ होकर मौके से फरार हो गया।
GRP थाने से 100 मीटर दूर वारदात, सुरक्षा पर सवाल
यह पूरी घटना जीआरपी थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई है। गौरतलब है कि चार दिन पहले 31 दिसंबर की रात भी इसी इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें दो युवक घायल हुए थे। लगातार हो रही घटनाओं से रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
CCTV के आधार पर आरोपित की पहचान
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान अमन पुत्र प्रकाश बोरासी, निवासी जावरा फाटक के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बिना किसी विवाद या कारण के हमला किया। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।