Ratlam News: रावटी क्षेत्र में सनसनी: घर की छत पर सो रही महिला की हत्या, पोती बनी वारदात की गवाह

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के रावटी थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अज्ञात बदमाशों ने 48 वर्षीय महिला नानी बाई पति कैलाश भूरिया की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला अपने पोते-पोतियों के साथ घर की छत पर सो रही थी, तभी हमलावरों ने सिर पर धारदार हथियार से हमला किया और छत से नीचे फेंक दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

पोती पर भी हमला

वारदात के दौरान मृतका की 10 वर्षीय पोती लक्ष्मी पर भी जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने उसका गला दबाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बचकर पास के खेत में छिप गई और जान बचा पाई।

सुबह गांव वालों को लगी भनक

गुरुवार सुबह लक्ष्मी ने मृतका की जेठानी धन्नाबाई को पूरी घटना बताई। इसके बाद गांव के सरपंच लालसिंह भूरिया मौके पर पहुंचे और महिला का शव घर के नीचे पड़ा हुआ देखा।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर

सूचना मिलते ही एएसपी राकेश खाखा, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इलाके में दहशत

रावटी क्षेत्र में पिछले कुछ समय से लगातार गंभीर वारदातें सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Comments are closed.