Ratlam News: सेवा पखवाड़ा: रॉयल कॉलेज रतलाम में उद्योग विभाग ने दिया युवाओं को स्वरोजगार व स्टार्टअप का मंत्र

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज, सालाखेड़ी कैंपस में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रतलाम द्वारा कौशल विकास और उद्यमिता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उद्योग विभाग के प्रबंधक सौरभ पांडे एवं आयुषी बैरागी ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के अवसर, सरकारी योजनाओं और उद्योग विभाग की नीतियों की जानकारी दी।

प्राचार्य डाॅ. प्रवीण मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

प्रबंधक सौरभ पांडे ने अपने उद्बोधन में बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 18 से 45 वर्ष की आयु के 8वीं उत्तीर्ण युवाओं को स्वरोजगार हेतु विनिर्माण गतिविधियों में अधिकतम 50 लाख रुपए और सेवा व व्यापारिक गतिविधियों के लिए 25 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। सरकार इसके साथ 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सब्सिडी और सीजीटीएमएसई गारंटी शुल्क का लाभ भी देती है। साथ ही MPMSME पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी दी।

प्रबंधक आयुषी बैरागी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर केंद्रित है और लाभार्थियों को परियोजना लागत पर 15 से 35 प्रतिशत तक मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान की जाती है।

कार्यक्रम में कॉमर्स विभागाध्यक्ष डाॅ. अमित शर्मा, प्राध्यापक मृदुला उपाध्याय, प्रियंका दवे, कहकशा चिश्ती, स्नेहा चौरसिया, मीनाक्षी गोयल, संजय धाकड़, यक्षेन्द्र हरोड़ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram