रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणपुर मीराकुटी में सेवानिवृत्त शिक्षिका सरला धनेतवाल हत्याकांड के आरोपी सागर मीणा का मंगलवार–बुधवार देर रात पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया। आरोपी को पकड़कर लाते समय उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को मजबूरन गोली चलानी पड़ी। गोली आरोपी के बाएं पैर की टखने में लगी। इस कार्रवाई में डीडी नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हो गए।
WATCH VIDEO
कैसे हुआ एनकाउंटर
हत्या की जांच के दौरान कॉल डिटेल और तकनीकी इनपुट से आरोपी सागर पुत्र मुकेश मीणा निवासी नागदा (उज्जैन) का नाम सामने आया। लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने उसे झाबुआ के पास से दबोच लिया था।
रतलाम लाते समय रावटी–रानीसिंह इलाके के जंगल में आरोपी ने पेशाब के बहाने गाड़ी रुकवाकर, अचानक थाना प्रभारी अनुराग यादव पर हमला कर पिस्टल छीनने की कोशिश की और भागने लगा।
मौके की नजाकत देखते हुए पुलिस ने उसे रोकने के लिए गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी।
इसके बाद घायल आरोपी और थाना प्रभारी दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। देर रात एसपी अमित कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।
हत्या का पूरा घटनाक्रम
लक्ष्मणपुरा मीराकुटी निवासी 70 वर्षीय सरला धनेतवाल धराड़ सरकारी स्कूल से आठ वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुई थीं। पति की मृत्यु के बाद वह अकेले रहती थीं। सोमवार को उन्हें उज्जैन में एक विवाह समारोह में शामिल होना था।
सुबह फोन बंद मिलने पर रिश्तेदार घर पहुंचे तो बाथरूम में कमोड पर उनका रक्तरंजित शव मिला।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।
एसपी ने घटना की गंभीरता देखते हुए एसआईटी गठित की थी। मंगलवार को IG उमेश जोगा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।