रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल को नए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मिल गए हैं। श्री अश्वनी कुमार ने 1 जनवरी, 2025 को रतलाम मंडल के 54वें मंडल रेल प्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया। श्री अश्वनी कुमार भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के 1996 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं।
रेलवे में व्यापक अनुभव
श्री कुमार ने अपने करियर की शुरुआत पूर्व रेलवे से की और उसके बाद पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, और उत्तर रेलवे में परिचालन, वाणिज्य, विजिलेंस और संरक्षा विभागों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दीं। रेलवे बोर्ड में प्लानिंग और विजिलेंस विभागों में भी उनकी अहम भूमिका रही। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली मेट्रो और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) में महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया।
शैक्षणिक योग्यता
श्री अश्वनी कुमार की शैक्षणिक उपलब्धियां भी उल्लेखनीय हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बी.टेक की डिग्री और आईआईएम बेंगलूरू से मैनेजमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही, उन्होंने नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और एमआईटी (यूएसए) से अर्बन ट्रांसपोर्टेशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
वैश्विक पुरस्कारों से सम्मानित
एमआईटी में अपनी पीएचडी के दौरान, ट्रांसपोर्टेशन में उत्कृष्ट नवाचार के लिए उन्हें एमआईटी क्लाइमेट कोलैब द्वारा ‘*बेस्ट इनोवेशन इन ट्रांसपोर्टेशन*’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पूर्व पदस्थापन
रतलाम मंडल में डीआरएम के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले श्री अश्वनी कुमार पूर्व तटीय रेलवे, भुवनेश्वर में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री प्रबंधन) के पद पर कार्यरत थे।
श्री अश्वनी कुमार की नियुक्ति से रतलाम मंडल को रेलवे परिचालन और प्रबंधन में नई दिशा मिलने की उम्मीद है। उनके अनुभव और नवाचारों का लाभ मंडल के विकास में सहायक होगा।