Ratlam News: श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर में मनाया जाएगा श्री हनुमान जन्मोत्सव, 8 अप्रैल से शुरू होगा पंच दिवसीय यज्ञ

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री मेहंदीकुई बालाजी जनकल्याण न्यास रतलाम के तत्वावधान में इस वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर 8 अप्रैल से पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री राम मारुति यज्ञ और विविध धार्मिक आयोजन आयोजित किए जा रहे हैं।

न्यास अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी एवं सचिव संजय दलाल ने जानकारी दी कि 8 अप्रैल को प्रातः यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके पश्चात रात्रि 8 बजे सुंदरकांड पाठ होगा। 9 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से राधिका पोरवाल द्वारा तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा आरंभ होगा। 10 अप्रैल को दोपहर 11:30 बजे तेलांग अभिषेक संपन्न होगा। 11 अप्रैल को प्रातः 11 बजे गंगाजल चल समारोह निकाला जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहेगा।

12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव का मुख्य आयोजन होगा। इस दिन दोपहर 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, फिर महाआरती और प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा।

पंच कुंडात्मक यज्ञ प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा और सायं 5 बजे यज्ञ नारायण भगवान की आरती की जाएगी।

न्यास ने समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram