रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम नगर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में खुले में कचरा फेंकने और चाय-कॉफी के डिस्पोजल कप का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देश पर जुर्माना लगाया गया है।
नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने शहर के छह रेस्टोरेंट और चाय दुकानों पर दो सौ पचास रुपये का जुर्माना किया और दुकानदारों को भविष्य में ऐसा न करने की समझाइश भी दी गई।
जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई, वे हैं
- साईं रेस्टोरेंट, धानमंडी
- श्री शंकर रेस्टोरेंट, नाहरपुरा चौराहा
- जेएमडी रेस्टोरेंट
- बापूसिंह चायवाले
- राजभोग रेस्टोरेंट
- सत्यम श्री रेस्टोरेंट
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम शहर को पूरी तरह कचरा मुक्त बनाने के लिए नगरीय सीमा में डिस्पोजल कप और अमानक पॉलीथीन का निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यदि कोई प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
जुर्माने की यह कार्रवाई स्वास्थ्य अधिकारी ए पी सिंह के निर्देशन में झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, किरण चौहान और आशीष चौहान द्वारा की गई।