
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सिया के राम समूह ने अपने समर्पण और सेवा का परिचय देते हुए रतलाम शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर दीप जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर समूह के सभी सदस्यों ने अपनी निजी आर्थिक सहायता से इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के बीच एकता, कृतज्ञता और प्रेरणा का संदेश पहुंचाना है। कार्यक्रम में विकास पांचाल, राहुल टाक, राज डामर, शिवम् श्रीवास्तव, दक्ष, अभय टाक, दिव्यांश मित्तल, मनीष डामर, प्रियंश सोनी, अधिराज सोलंकी, दिव्यांश वर्मा, रौनक भाधार, वरुण राठौर, प्रिंस सोनी और अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के प्रमुख अंशु टाक ने बताया,
“हर साल मकर संक्रांति पर हम इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। यह हमारे लिए समाज और महापुरुषों के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मकता और एकता का संदेश फैलाना है।”
इसके अलावा, समूह ने बताया कि वे हर वर्ष सीता नवमी पर भी एक भव्य आयोजन करते हैं, जो समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने का प्रयास है।
आज के आयोजन से शहरवासियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और सकारात्मक माहौल बना। सिया के राम समूह की इस पहल की पूरे रतलाम शहर में जमकर सराहना हो रही है।