Ratlam News: रतलाम में समाजसेवी गोविंद काकानी ने लावारिस माने जा रहे बुजुर्ग गंगाराम का परिवार ढूंढ करवाया अंतिम संस्कार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मानवीय संवेदना का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए समाजसेवी गोविंद काकानी ने एक और लावारिस माने जा रहे मृतक बुजुर्ग का परिवार ढूंढ निकाला और उनका अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक करवाया।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल चौकी पर बातचीत के दौरान नायक पवन सिंह परिहार ने बताया कि एक अज्ञात शव का अंतिम संस्कार किया जाना था। तभी काकानी ने सहज ही पूछा कि क्या उसका नाम गंगाराम तो नहीं है? इस पर उन्होंने जानकारी दी कि वही व्यक्ति हैं जिन्हें 16 सितंबर को गंभीर हालत में शहर सराय स्थित शिव मंदिर से 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया था।

अस्पताल में उपचार के दौरान गंगाराम की हालत में सुधार हो रहा था, लेकिन किडनी की खराबी के चलते 30 सितंबर को उन्हें मेडिकल कॉलेजमें भर्ती करवाया गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती पर्ची में जानकारी न होने से उन्हें लावारिस मान लिया गया था।

इसी बीच, समाजसेवी गोविंद काकानी ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस की मदद से जानकारी जुटाई और औद्योगिक थाना पुलिस के माध्यम से गंगाराम बड़गोतिया के परिवार तक सूचना पहुंचाई। सूचना मिलते ही मृतक के सुपुत्र प्रवीण बड़गोतिया अपने मित्रों के साथ पहुंचे और अपने पिता की पहचान आधार कार्ड से की।

प्रवीण ने बताया कि उनके पिता ने वर्षों पहले परिवार त्यागकर संन्यासी जीवन अपना लिया था। आज सिंधी समाज के निशुल्क शव वाहन और काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की मदद से जवाहर नगर मुक्तिधाम पर विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन, पुलिस विभाग, जिला रोगी कल्याण समिति, समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ और काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram