
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में रतलाम पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार निजी वाहनों पर प्रतिबंधित हूटर, फ्लैश लाइट, लाल, पीली, नीली बत्ती, वीआईपी स्टीकर व अमानक नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से.) और उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष चौरसिया, सूबेदार अनोखीलाल परमार, प्रआर 222 धीरेन्द्र दीक्षित, आर 1152 भगत सिंह और आर 1166 मोहन धार्वे की टीम ने यह अभियान संचालित किया। इस दौरान कुल 38 वाहनों पर कार्रवाई कर 20,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यातायात पुलिस रतलाम ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क को सुरक्षित व सुगम बनाने में पुलिस का सहयोग करें। यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।