Ratlam News: रतलाम में अवैध नल कनेक्शन पर चाकूबाजी, आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, भेजा जेल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: हाट की चौकी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में अवैध नल कनेक्शन को लेकर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी का शनिवार को जुलूस निकाला। आरोपी की पहचान बालाजी टाउन के सामने रहने वाले 28 वर्षीय मलंग पुत्र हुसैन शाह के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर तस्दीक के लिए लेकर पहुंची, जहां वह कान पकड़कर चलता नजर आया।

WATCH VIDEO

पुलिस के अनुसार, आरोपी मलंग अवैध नल कनेक्शन के लिए सर्विस रोड को बार-बार खोद रहा था। इस पर सेतु विभाग के 76 वर्षीय ठेकेदार सुभाष पुत्र नाना ठक्कर ने सड़क की मरम्मत करवाई और आरोपी को नल कनेक्शन न लेने की समझाइश दी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने ठेकेदार के साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे चौकीदार गनी और उसके बेटों नवाज, साहिल व शौकत पर भी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram