Ratlam News: रतलाम मेडिकल कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़: आरोपी बाइक सवार CCTV में कैद, स्टूडेंट्स ने थाने का घेराव किया

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। बुधवार रात करीब 7:50 बजे एक बाइक सवार नकाबपोश युवक कॉलेज कैंपस में घुस आया और इवनिंग वॉक कर रही दो छात्राओं को पीछे से छूकर व धक्का देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया।

WATCH VIDEO

आरोपी CCTV कैमरे में कैद, लेकिन चेहरा ढका हुआ

डीन डॉ. अनिता मूथा ने बताया कि युवक की तस्वीर कैंपस के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। उसने काली जैकेट पहन रखी थी और चेहरा कपड़े से ढका हुआ था, जिससे उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी। डीन के अनुसार, आरोपी संभवतः बाहरी युवक था।

लगातार छेड़छाड़ की तीन घटनाएं, छात्रों में बढ़ा गुस्सा

पहली घटना के बाद गुरुवार दोपहर एक और छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शिकायत सामने आई है। हालांकि पीड़ित छात्रा ने फिलहाल इस पर बोलने से इनकार किया है।
इन घटनाओं के बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा बढ़ गया और गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे बड़ी संख्या में छात्र औद्योगिक थाना पहुंचकर घेराव किया।

24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

स्टूडेंट्स ने थाना प्रभारी सत्येंद्र घनघोरिया को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे में आरोपी को पकड़ने, पुलिस सुरक्षा बढ़ाने और कैंपस में कड़ी एंट्री व्यवस्था लागू करने की मांग की।

2020 बैच के इंटर्न डॉ. प्रथम शर्मा ने कहा—

“हम जिस कैंपस में रहते हैं, वही हमारा घर है। अगर यहां ही सुरक्षित नहीं हैं तो कहां जाएंगे? आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।”

सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी होगी

डीन ने बताया कि—

  • मेन गेट पर आने-जाने वालों की एंट्री अब और सख्त होगी
  • वाहन नम्बर और पहचान अनिवार्य
  • शाम 6 बजे के बाद कैंपस में आने वालों की विशेष जांच
  • पुलिस चौकी में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

पुलिस जांच जारी, महिला अधिकारी लेंगी बयान

थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने कहा कि छात्राओं के बयान महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लिए जाएंगे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है और आरोपी की पहचान जल्द की जाएगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram