Ratlam News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने समता परिसर में जनसंवाद कर सुनी समस्याएं, दिए त्वरित निराकरण के निर्देश  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 2 मार्च 2025 को थाना स्टेशन रोड अंतर्गत समता परिसर में स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।  

समस्याओं के समाधान के लिए दिए गए निर्देश  

जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर असामाजिक तत्व अनावश्यक रूप से बैठे रहते हैं, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंता बनी रहती है। साथ ही, कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण अंधेरे में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी स्टेशन रोड स्वराज डाबी को निर्देश दिए कि—  

– क्षेत्र में अनावश्यक घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें।  

– पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और संदिग्ध व्यक्तियों व फेरीवालों की सघन चेकिंग की जाए।  

– नगर निगम व संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर बंद स्ट्रीट लाइटों को जल्द ठीक कराया जाए।  

नागरिकों से शांति व सुरक्षा के लिए अपील  

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने नागरिकों से आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की। साथ ही, उन्होंने सुरक्षा को मजबूत करने के लिए घर, दुकान और कॉलोनी के मुख्य मार्गों पर जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram