रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के बांगरोद में सोमवार सुबह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन डिपो के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बांगरोद–रतलाम रोड पर चक्काजाम कर दिया। भीड़ सुबह 10.30 बजे तक सड़क पर डटी रही। प्रदर्शन तब खत्म हुआ जब प्रशासन और इंडियन ऑयल प्रबंधन ने सुधार का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कहा है कि समाधान 15 दिन के भीतर होना चाहिए, अन्यथा दोबारा आंदोलन होगा।
सड़क पर बढ़ रहे हादसों से नाराज ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि टैंकरों की ओवरस्पीड के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इंडियन ऑयल डिपो में रोजाना दर्जनों टैंकर आते-जाते हैं और सड़क की चौड़ाई बेहद कम है।
इस बार भी तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद ग्रामीण सड़क पर बैठ गए और रास्ता जाम कर दिया।
ये मुख्य मांगें रखीं
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के सामने सड़क सुरक्षा के लिए ये मांगें रखीं—
- रोड चौड़ीकरण
- सड़क किनारे खाली जगह में मिट्टी डालकर समतल करना
- अनावश्यक पेड़ों की डालियां हटाना
- स्पीड ब्रेकर बनाना
- अंधेरा दूर करने को स्ट्रीट लाइट लगाना
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक समाधान नहीं होगा, हादसे रुकने वाले नहीं हैं।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद खत्म हुआ जाम
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार संदीप इवने, नामली थाना प्रभारी गायत्री सोनी और बांगरोद चौकी प्रभारी मुकेश यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे। इंडियन ऑयल डिपो प्रबंधन भी मौके पर बुलाया गया।
काफी समझाइश और भरोसा देने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे।
15 दिन का अल्टीमेटम
भाजपा मंडल महामंत्री शोनु समोत्रा ने कहा—
“हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह भी टैंकर ने बाइक को टक्कर मारी। प्रशासन ने 15 दिन का आश्वासन दिया है। मांगें नहीं मानी गईं तो फिर आंदोलन करेंगे।”
चौकी प्रभारी मुकेश यादव के अनुसार मामला स्थानीय सड़क समस्या का था, जिसे आश्वासन पर शांत कराया गया।
प्रदर्शन में मंडल उपाध्यक्ष देवेंद्रसिंह शेखावत, जनपद सदस्य हरीश पटेल, आशीष धाकड़, संजय पाटीदार आदि मौजूद रहे।