Ratlam News: रतलाम में डकैतों का आतंक : कांडरवासा गांव में 2 घरों पर धावा, परिवार बंधक, जेवर–नकदी लूटे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के कांडरवासा गांव में शनिवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। एक घर में घुसे चोरों ने परिवार को बंधक बनाकर जेवर और नकदी लूट ली, वहीं दूसरे घर से भी कीमती सामान पार कर दिया।

हैरानी की बात यह रही कि पीड़ितों ने डायल-100 और डायल-112 पर लगातार कॉल किए, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने जब सुबह थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, तब पुलिस हरकत में आई।

परिवार को धमकाकर की लूट

शनिवार रात करीब 3 से 4:30 बजे के बीच 5 चोर खेत की ओर से घर में घुसे और श्यामलाल गंगाराम गोयल के घर में आतंक मचा दिया।

  • बच्चों को मोबाइल छीनकर कमरे में बंद कर दिया।
  • श्यामलाल और उनकी पत्नी को धमकाकर 65 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए।
  • जाते-जाते मोबाइल लौटा दिए और धमकी दी – “बाहर मत निकलना, हम खड़े हैं।”

चोरों ने छत पर अलमारी व पेटियां तोड़कर घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।

दूसरे घर को भी बनाया निशाना

उसी रात बदमाशों ने उमेंद्रराम चंद्रावत के घर पर भी धावा बोला। सुबह जब उनका बेटा अनिल उठा तो दरवाजे खुले और सामान बिखरा मिला। यहां से भी सोने की अंगूठी और जेवर चोरी हुए।

पुलिस पर सवालिया निशान

पीड़ित परिजनों ने बताया कि उन्होंने सुबह 4:11 बजे डायल-100 पर कॉल किया। जवाब मिला – “गाड़ी रवाना हो गई है।” लेकिन पुलिस सुबह 8 बजे तक नहीं पहुंची। बाद में ग्रामीणों और सरपंच के थाने जाने पर पुलिस मौके पर आई।

जांच के लिए बनी 4 टीमें

एसपी अमित कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश में चार टीमें, डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम लगाई गई है। साथ ही डायल-112 की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram