Ratlam News: रतलाम में 18 लाख की चोरी का पर्दाफाश: पिता के घर में चोरी करने वाला निकला बेटा, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम पुलिस ने 18 लाख की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चौंकाने वाला मामला उजागर किया है। चोरी की इस वारदात में आरोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि फरियादी का खुद का बेटा निकला। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने सायबर सेल की मदद से मामले को सुलझाते हुए आरोपी से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया है।

WATCH VIDEO

घटना का विवरण

थाना स्टेशन रोड पर 10 अक्टूबर 2025 को फरियादी चांदमल जैन (उम्र 60 वर्ष), निवासी शुभ विहार कॉलोनी रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अक्टूबर की रात वे अपने परिवार सहित लक्ष्मीनगर स्थित अपने बड़े भाई के घर गए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर की छत से प्रवेश कर अलमारी में रखे लगभग ₹18–20 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और ₹38,000 नकद चोरी कर लिए।

मामले में थाना स्टेशन रोड पुलिस ने अपराध क्र. 818/2025 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।

टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, आसपास के लोगों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की। इसी दौरान फरियादी के पुत्र सिद्धार्थ जैन (उम्र 24 वर्ष) पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

कबूली जुबानी

आरोपी सिद्धार्थ ने बताया कि वह भारी कर्ज में डूबा हुआ था। आर्थिक संकट से परेशान होकर उसने अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई। घटना के दिन उसने घर की छत से प्रवेश किया और अलमारी से ₹38,000 नकद और सोने के आभूषण चोरी कर लिए।

पकड़े जाने के डर से उसने ज्वेलरी को गलाकर दो सोने की डल्लियां (78 ग्राम) बना लीं। पुलिस ने आरोपी से दो सोने की डल्लियां और दो चैन (कुल मूल्य ₹18 लाख) बरामद की हैं। फरियादी ने भी इनकी पहचान की है।

गिरफ्तार आरोपी

सिद्धार्थ पिता चांदमल जैन, उम्र 24 वर्ष, निवासी शुभ विहार कॉलोनी, रतलाम।

जब्त माल

  • सोने की दो डल्लियां (कुल 78 ग्राम)
  • सोने की दो चैन
    कुल मूल्य: लगभग ₹18,00,000

सराहनीय भूमिका

मामले के खुलासे में निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन (टीआई, स्टेशन रोड), उनि विजय सिंह बामनिया, प्र.आर. महेंद्र फतरोड, हेमंत परमार, मुकेश सिंह चौहान, अनिल सोलंकी, मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर. विपुल भावसार एवं राहुल पाटीदार (सायबर सेल) की अहम भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram