रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के हाट रोड पर बालाजी नमकीन के सामने बीती रात चाकूबाजी की घटना ने सनसनी फैला दी। इस वारदात में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और लठ भी बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 15 अप्रैल 2025 की रात करीब 12:50 बजे फरियादी आदिल पिता बाबू शाह अपनी मोटरसाइकिल से सुभाष नगर से घर जा रहे थे, तभी बालाजी नमकीन के सामने उन्होंने देखा कि उनके परिचित इकबाल हुसैन से इम्मु उर्फ इमरान पिता साबीर कुरैशी (निवासी राजेन्द्र नगर) और सरफराज पिता अब्दुल रशीद मेवाती (निवासी मदीना कॉलोनी) विवाद कर रहे हैं और उसे गालियां दे रहे हैं।
इसी दौरान सरफराज ने इम्मु से कहा कि इसको पकड़, आज इसका काम तमाम कर देते हैं। इसके बाद इम्मु ने इकबाल को पकड़ा और सरफराज ने जेब से चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। इकबाल पर पेट, पीठ, कुल्हे, जांघ और पैर पर लगभग 12 से 15 बार वार किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर इकबाल को जिला अस्पताल पहुँचाया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार डंडोतिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरफराज मेवाती, इम्मु उर्फ इमरान कुरैशी और उनके सहयोगी जुनैद पिता जाकीर हुसैन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने इकबाल हुसैन के साथ मिलकर लठ व चाकू से हमला करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त खटकेदार चाकू और लठ बरामद कर लिया है। प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी –
- सरफराज पिता अब्दुल रशीद मेवाती, उम्र 28 वर्ष, निवासी मदीना कॉलोनी
- इम्मु उर्फ इमरान पिता साबीर कुरैशी, उम्र 27 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर
- जुनैद पिता जाकीर हुसैन, उम्र 27 वर्ष, निवासी मदीना कॉलोनी
बरामद सामान –
1 धारदार खटकेदार चाकू
1 लठ
सराहनीय भूमिका –
इस त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक रविन्द्र कुमार डंडोतिया, उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया, उप निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक रमेशचंद्र परमार, प्रधान आरक्षक हेमेन्द्र सिंह, नारायण जादौन, आरक्षक हर्षल शर्मा, संजय कुशवाह, सूर्यप्रसाद, सोनू सूर्यवंशी, धीरज यादव और सैनिक मोहसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।