रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के श्री राम प्रखंड में त्रिशूल दीक्षा एवं बजरंग दल संयोजक सम्मेलन का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 29 मार्च को इंदौर के नेहरू स्टेडियम और शिवजी पार्क में आयोजित होने वाले बजरंग दल शौर्य कुंभ की जानकारी दी गई और उसकी तैयारियों पर चर्चा की गई।

त्रिशूल दीक्षा का महत्व और कार्यक्रम की मुख्य बातें
इस अवसर पर विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी ने त्रिशूल दीक्षा के महत्व को समझाते हुए सभी कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई। उन्होंने कहा कि त्रिशूल हिंदू धर्म और शक्ति का प्रतीक है, जो आत्मसंरक्षण और धर्म रक्षा के संकल्प को मजबूत करता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग संयोजक विनोद शर्मा, विहिप जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावल, बजरंग दल जिलासंयोजक एवं श्री राम प्रखंड पालक मुकेश व्यास, प्रखंड अध्यक्ष कपिल पुरोहित सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन में बजरंग दल जिला सहसंयोजक आशु टाक, जिला विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण भामा, जिला बल उपासना प्रमुख लखन बरगुंडा, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौर, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इसके अलावा, श्री राम प्रखंड उपाध्यक्ष चीकू, प्रखंड संयोजक विकास, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख सुमित, गो रक्षा प्रमुख देवराज और खंड मोहल्ला समिति के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
शौर्य कुंभ को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को बजरंग दल शौर्य कुंभ की तैयारियों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है, जो हिंदू जागरूकता और संगठन शक्ति को मजबूती प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री राम प्रखंड मंत्री नीरज सतवानी ने व्यक्त किया।
यह जानकारी बजरंग दल जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।