Ratlam News: वाल्मीकि समाज पर हो रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: नगर में वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों पर नगर परिषद द्वारा की जा रही कथित द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शीतला माता मंदिर में आरती का आयोजन कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।  

कार्यक्रम में अखिल भारतीय वाल्मीकि पंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल निंधाने ने नगर परिषद की कार्यवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज हिंदू समाज का अभिन्न अंग है और समाज को तोड़ने की किसी भी साजिश को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज ने सदियों के अत्याचार सहने के बावजूद अपना धर्म नहीं बदला और अब प्रशासन की जातिवादी मानसिकता के खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करेगा।  

विहिप ने प्रशासन को दी चेतावनी  

कार्यक्रम में विहिप के जिला धर्म प्रचार प्रमुख कुलदीप सिराणा ने कहा कि शांति समिति की बैठक में मंदिर के सामने से मांस की दुकान हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया था, लेकिन इसके बजाय नगर परिषद ने सफाई कर्मचारियों पर कार्यवाही कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे भी समाज के लोगों पर इसी प्रकार की भेदभावपूर्ण कार्रवाई जारी रही तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।  

उन्होंने आरोप लगाया कि जिस वीडियो के आधार पर सफाईकर्मियों पर कार्रवाई की गई, उसमें शामिल दुकानदार को कोई सजा नहीं दी गई, जबकि सफाई कर्मचारियों पर अनुचित कार्यवाही की गई।  

सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा  

शीतला माता मंदिर में आयोजित इस विरोध कार्यक्रम में अखिल भारतीय वाल्मीकि पंचायत के संभागीय महामंत्री जितेंद्र हाड़े, विहिप के प्रखंड संयोजक ललित चंदेल, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विशाल पड़ियार सहित नगर परिषद के कई पार्षद, संगठन कार्यकर्ता और समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram