Ratlam News: विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) ने SP कार्यालय पर लगाए सकोरे, जीव जल कलश अभियान के तहत लिया जल संरक्षण का संकल्प

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) नगर इकाई रतलाम द्वारा “जीव जल कलश” अभियान के अंतर्गत SP कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ सकोरे लगाए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रीष्मकाल में पक्षियों को जल उपलब्ध कराना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है।

इस अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने न केवल सकोरे लगाए, बल्कि प्रतिदिन उनमें जल भरने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने संगठन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ जीव-जंतुओं के संरक्षण में भी सहायक होते हैं।

जीव जल कलश अभियान का उद्देश्य

“जीव जल कलश” अभियान का मुख्य उद्देश्य भीषण गर्मी में पक्षियों और अन्य जीवों को पेयजल उपलब्ध कराना है। विकासार्थ विद्यार्थी (SFD) द्वारा इस अभियान के तहत शहरभर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों और पार्कों में सकोरे रखे जा रहे हैं।

समाज को दिया जल संरक्षण का संदेश

SFD नगर इकाई रतलाम ने आमजन से भी अपील की कि वे अपने घरों, छतों और बगीचों में सकोरे लगाएं और उनमें नियमित रूप से जल भरकर पक्षियों को गर्मी में राहत पहुंचाएं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram