रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में रविवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। दरअसल, टीम डोडाचूरा तस्करों का पीछा कर रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें अपराधी समझ लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
WATCH VIDEO
सूत्रों के अनुसार, नीमच NCB को सूचना मिली थी कि ब्रेजा कार (MP 09 CU 7684) में कुछ तस्कर डोडाचूरा की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी इनपुट के आधार पर टीम ने स्कॉर्पियो और थार गाड़ियों से उनका पीछा शुरू किया। तस्करों की कार नीमच से रतलाम की ओर तेज गति से भागी और रोला गांव के पास आकर फंस गई।

ग्रामीणों ने NCB टीम को तस्कर समझकर किया हमला
जब गाड़ियां रुपनिया नदी पर निर्माणाधीन ब्रिज के पास पहुंचीं, तब ग्रामीणों का ध्यान इस ओर गया। उसी दौरान किसी ने फायरिंग की आवाज सुनने की बात कही, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने यह मान लिया कि ये गाड़ियां अपराधियों की हैं और देखते ही देखते पथराव शुरू कर दिया।

पथराव में NCB की दोनों गाड़ियों के शीशे टूट गए। टीम ने जोर-जोर से चिल्लाकर बताया कि वे नारकोटिक्स विभाग से हैं, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।
कार से मिला डोडाचूरा, तस्कर फरार
घटनास्थल पर फंसी ब्रेजा कार की डिक्की से NCB टीम ने डोडाचूरा जब्त किया है। हालांकि, अभी बरामद सामग्री की सटीक मात्रा का खुलासा नहीं किया गया है। तस्कर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस और NCB की संयुक्त टीम जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारियों के बयान
रिंगनोद थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद ने बताया कि ग्रामीणों के बयान लिए गए हैं, लेकिन किसी ने भी फायरिंग की बात की पुष्टि नहीं की है। वहीं, NCB इंस्पेक्टर दीपांशु मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी और डोडाचूरा जब्त कर लिया गया है।
जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय ने कहा कि वीडियो में किसी की ओर से फायरिंग का जिक्र सुना गया है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
क्या है डोडाचूरा?
डोडाचूरा अफीम पौधे के सूखे फलों का चूर्ण होता है, जिसे मादक पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके व्यापार पर कानूनन रोक है, फिर भी मालवा और नीमच-रतलाम क्षेत्र में तस्कर इसे अवैध रूप से बेचते हैं।
