Ratlam News: सेमलिया रोड जमीन विवाद में हिंसा, पिता-पुत्र से मारपीट; जान से मारने की धमकी का आरोप

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
सेमलिया रोड क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित पक्ष ने आरोपितों पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WATCH VIDEO

सेमलिया रोड निवासी सत्यनारायण राठौड़ ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह कृषि कार्य करता है और उसकी करीब साढ़े सत्रह बीघा भूमि उसके पिता गणपतलाल के नाम पर दर्ज है। इसी भूमि से सटी बाबुलाल राठौड़ की जमीन है, जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सत्यनारायण और उसके पिता गणपतलाल घर के सामने खड़े थे। तभी आरोपित राहुल राठौड़ और बाबुलाल राठौड़ वहां पहुंचे और जमीन विवाद को लेकर मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगे। विरोध करने पर आरोप है कि राहुल राठौड़ ने सत्यनारायण के साथ लात-घूंसों से मारपीट की, जिससे उसकी गर्दन में चोट आई और खून निकलने लगा। वहीं बाबुलाल राठौड़ ने गणपतलाल के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें भी चोटें आईं।

घटना के दौरान अशोक राठौड़ और अनिल कुमावत ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि आगे खेत पर दिखाई दिए तो उन्हें खत्म कर देंगे।

घटना के बाद सत्यनारायण अपने पिता गणपतलाल को लेकर थाने पहुंचा और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram