रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: थाना रावटी अंतर्गत ग्राम भीमपुरा में महिला की नृशंस हत्या के प्रकरण का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। अंधविश्वास के चलते हुई इस हत्या में मृतका की जेठानी और उसके दो पुत्र शामिल पाए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार, कपड़े और वाहन बरामद किए हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 24 सितंबर 2025 को ग्राम भीमपुरा निवासी नानीबाई उर्फ नर्मदाबाई पति कैलाश भूरिया (48 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई। परिजनों ने सूचना थाना रावटी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराध क्रमांक 455/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। एफएसएल प्रभारी, साइबर टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से घटना स्थल की जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।
अंधविश्वास बना वजह
जांच में सामने आया कि मृतका की जेठानी धन्नाबाई पति बद्री भूरिया (55 वर्ष) और उसके पुत्र शंकर भूरिया (36 वर्ष) एवं बापु भूरिया (32 वर्ष) ने अंधविश्वास के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। परिवार में लगातार हो रही मौतों व बीमारियों के लिए मृतका को ‘डाकन’ (डायन) मान लिया गया।
आरोपियों ने 24 सितंबर की रात मृतका को घर में अकेला पाकर कुल्हाड़ी और लोहे की पाइप से हमला किया और फिर शव को छत से नीचे फेंक दिया।
जब्त सामग्री
- हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और लोहे की पाइप
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
- आरोपियों के घटना समय पहने कपड़े
गिरफ्तार आरोपी
- शंकर पिता बद्री भूरिया (36 वर्ष)
- बापु पिता बद्री भूरिया (32 वर्ष)
- धन्नाबाई पति बद्री भूरिया (55 वर्ष)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस खुलासे में थाना प्रभारी दीपक कुमार मण्डलाई समेत पुलिस लाइन, थाना सरवन, साइबर टीम और एफएसएल की विशेष भूमिका रही।