
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वाधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के चौथे दिन तीन शानदार मुकाबले खेले गए। क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर रहा और खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथियों का स्वागत
आज के मैच के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, उद्योगपति नवीन डांगी, अशोक जैन लाला, प्रकाश सांवरिया, सजल छाजेड़, सुशील संघवी रहे। अक्षय संघवी मित्र मंडल की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर किया गया। इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।
पहला मैच: एक्सपर्ट बनाम फॉर यू
पहले मुकाबले में एक्सपर्ट और फॉर यू टीम आमने-सामने रहीं। एक्सपर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए और 6 विकेट लिए। जवाब में फॉर यू टीम सिर्फ 50 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। इस मैच में शोएब खान को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें एलईडी पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच: अंसारी क्रिकेट क्लब बनाम स्टार 11
दूसरा मुकाबला अंसारी क्रिकेट क्लब और स्टार 11 के बीच खेला जा रहा है।
आगामी मुकाबले
8 फरवरी 2025 शनिवार को होने वाले मुकाबले
– पहला मैच: कोहिनूर बनाम ब्रदर
– दूसरा मैच: जी टी ट्रेडर्स बनाम फाइनेंस सर्कल
– तीसरा मैच: एम पी फोर्स बनाम के के आर ताज
खेल प्रेमियों की जबरदस्त मौजूदगी
इस मौके पर आयोजन समिति के हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, ऋषभ जैन समेत बड़ी संख्या में दर्शक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट के आगामी मुकाबले भी बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।