
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: के पांचवें दिन पोलो ग्राउंड (दो बत्ती) में शानदार तीन मुकाबले खेले गए। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है।

पहले मैच में कोहिनूर और ब्रदर्स आमने-सामने थे। कोहिनूर की टीम सिर्फ 79 रन ही बना सकी, जिसे ब्रदर्स ने 6 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच छोटा शाकिब बने, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप एलईडी दी गई।
दूसरा मैच जीटी किंग्स और फाइनेंस सर्कल के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी किंग्स ने शुरुआती 2 विकेट के नुकसान पर 5 रन बनाए।
दिन का तीसरा मुकाबला एमपी फोर्स और केकेआर ताज के बीच देर रात तक खेला जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुशा भाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, सूरज मंडल जैन अध्यक्ष निलेश गांधी, सीनियर डीसीएम अजय ठाकुर, उद्योगपति सुशील अजमेर, सुशील संघवी और अशोक जैन लाला उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी अतिथियों का मोती की माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
टूर्नामेंट के आयोजन में हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया और ऋषभ जैन का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मुकाबलों का आनंद लेने पहुंचे।
आयोजन समिति के हितेश बरमेचा ने जानकारी दी कि 9 फरवरी, रविवार को भी तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच अंबर और राका 11 के बीच, दूसरा मैच रतलाम ग्रामीण और शेरानी 11 के बीच, जबकि तीसरा मैच एमपी फोर्स और नई शुरुआत के बीच प्री-क्वार्टर फाइनल के रूप में खेला जाएगा।
रतलाम ट्रॉफी 2025 से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।