Ratlam Trophy 2025: शनिवार को होगा फाइनल, विजेता टीम को मिलेगा ₹1 लाख का इनाम  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में अंबर क्रिकेट क्लब और रतलाम इंडियन आमने-सामने रहे। अंबर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रतलाम इंडियन ने 8 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 65 रन बना लिए थे। वहीं, दूसरा मुकाबला स्टार 11 और एमपी फोर्स के बीच देर रात तक खेला गया।  

शनिवार को होगा फाइनल मुकाबला  

शनिवार, 15 फरवरी 2025 को रात 8 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता को 1,00,000 रुपये नकद इनाम और चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि उपविजेता को 50,000 रुपये नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी मिलेगी।  

दर्शकों का उत्साह चरम पर  

पोलो ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, अंकित कटारिया (AK), विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, ऋषभ जैन आदि ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कोरर की भूमिका सिमर और किशन सोनी ने निभाई, जबकि कमेंट्री का जिम्मा योगेंद्र जादौन, निलेश शर्मा और गोविंद मालवीय ने संभाला।  

फाइनल मुकाबले को लेकर बढ़ा रोमांच  

अब सभी की निगाहें शनिवार को होने वाले फाइनल मैच पर टिकी हैं, जिसमें विजेता टीम को शानदार इनाम और ट्रॉफी मिलेगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram