Ratlam Trophy 2025: स्टार 11 ने जीआरपी को हराया, दिलीप विजवा बने मैन ऑफ द मैच  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता, 

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल द्वारा आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन टूर्नामेंट में बुधवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के सभी मैच दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे हैं।  

पहले मैच में जीआरपी और स्टार 11 के बीच भिड़ंत हुई। जीआरपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। स्टार 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए, जिसके जवाब में जीआरपी की टीम 10 ओवर में मात्र 46 रन ही बना सकी। इस तरह स्टार 11 ने शानदार जीत दर्ज की। दिलीप विजवा को मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें एलईडी पुरस्कार दिया गया।  

दूसरा मैच एमपी फोर्स और रतलाम ग्रामीण के बीच खेला गया, जिसमें रतलाम ग्रामीण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला  

टूर्नामेंट के पहले मैच में ए एस पी राकेश खाका, सी एस पी सत्येंद्र गंगोरिया, रेलवे ए एफ ए अकाउंट्स हरीश जनसारी और सीनियर एस ओ यशवंत कैथवास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, दूसरे मैच में भाजपा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य भगत भदौरिया, रुपेश पिरोदिया, चंदन पिरोदिया, अखिलेश गुप्ता, राजेश कटारिया, अनिल पुरोहित सनातन सोशल ग्रुप ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजकों ने सभी अतिथियों का मोती की माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।  

13 फरवरी को खेले जाएंगे ये मुकाबले  

गुरुवार 13 फरवरी 2025 को दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे  

पहला मैच रिलायबल बनाम अंबर  

दूसरा मैच बाबुस बनाम स्टार 11  

आयोजन समिति और खेल प्रेमियों की उपस्थिति  

इस आयोजन को सफल बनाने में हितेश बरमेचा, ओम जाट, पीयूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मूणत, अंकित कटारिया और ऋषभ जैन का विशेष योगदान रहा। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक भी इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने पहुंचे।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram