बड़ी कार्रवाई : देश विरोधी गतिविधियों में रांची से जुड़ा रतलाम का लिंक, रतलाम के युवक को एनआईए ने दबोचा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर।
पिछले कुछ सालों में रतलाम का नाम लगातार आतंकी गतिविधियों में जुड़ता आ रहा है। मामला आतंकी से जुड़ा हो या उनके संगठनों का मध्यप्रदेश का रतलाम लगता है आतंकियों का पनाहगाह यानी सेफ जोन बनता दिख रहा है।
ताजे मामले में रांची के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल एक युवक का लिंक रतलाम के युवक से जुड़ा मिला। रतलाम के आलोट से पुलिस ने 23 साल के एक युवक को गिरफ्तार कर एनआईए को सौंप दिया है। अब आगे की कार्रवाई एनआईए द्वारा की जाएगी।

पुलिस के अनुसार एनआईए (NIA) रांची द्वारा देश विरोधी व अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त फहजान अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। जिससे पूछताछ करने पर रतलाम जिले के व्यक्ति से सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्शन मिलने पर एनआईए रांची द्वारा रतलाम पुलिस से संपर्क किया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा एएसपी राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एटीएस, व थाना आलोट की संयुक्त टीम बनाई गई।

     एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया की टीम द्वारा आज सुबह आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी राहुल पिता बाबूलाल सैन उम्र 23 साल निवासी खजुरीदेवड़ा के पास से कुछ सीम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), एक चाकू मिला है। रतलाम पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसका ट्रांसिट रिमांड लेने में मदद कर विधिवत एनआईए की टीम के सुपुर्द किया।

नाम बदलकर चला रहा था सोशल मीडिया :
आरोपी राहुल सेन अपना नाम सोशल मीडिया पर ओमर नाम से आईडी चला रहा था। वह झारखंड के युवक से भी इसी नाम से बात कर रहा था। उसका यूट्यूब व अन्य हैंडल आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ी जानकारी को सर्च करता रहता है। सूत्रों की माने तो 2014 से वह इस आतंकी संगठन से प्रभावित हुआ था। जिसके बाद वह 2021 में इस तरह से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुआ। फिलहाल अब पुलिस पूरे कनेक्शन की जांच में जुटी है।

सराहनीय भूमिका –
निरीक्षक एनआईए अभिषेक, थाना प्रभारी आलोट निरीक्षक दिनेश कुमार, उनि जोरावर सिंह एएसआई अशोक चौहान, आर अंकित काला, आर. महेंद्र सिंह, आर शुभम भाटी, म.आर. अनिता जाटव, उनि शिशुपाल सिंह (NIA), एएसआई शिवकुमार द्विवेदी, आर सीताराम तांडेकर।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *