रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। जवाहर व्यायाम शाला द्वारा अनंत चतुर्दशी पर्व के अवसर पर भव्य झांकी और अखाड़े का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन शहर की सड़कों पर निकलेगा, जिसमें हजारों की तादाद में युवा पहलवान अपने मार्गदर्शक उस्ताद खलिफाओं के साथ अखाड़े की मिट्टी से लड़ते हुए अपने दमखम और ताकत का प्रदर्शन करेंगे। जवाहर व्यायामशाला 38 वर्षों से धार्मिक और ऐतिहासिक परंपरा का निर्वाह कर रहा है। 17 सितंबर की शाम 7 बजे जवाहर व्यायाम शाला ‘अम्बर ग्रुप’ द्वारा निकलने वाली दुधिया रोशनी से सृज्जित झिलमिलाती भव्य झांकी में महाभारत वर्णित पाण्डव पुत्र भीम, भीम पुत्र घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक को चित्रित किया है, जिन्हें पूरी दुनिया खाटूश्याम के नाम से श्रद्धा नमन करती है।
अखाड़े के संरक्षक दौलत पहलवान, सुरेश जाट, संचालक वैभव जाट, गौरव जाट के निर्देशन में लगभग 3 हजार पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त मलखंब के नन्हें – नन्हें खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नगर का गौरव बढ़ाया है। वे भी अपनी अद्भुत मलखंब कला का प्रदर्शन करेंगे। जवाहर व्यायाम शाला के सचिव राजीव रावत ने बताया यह आयोजन शहर की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए किया जाता है। स्व. नारायण पहलवान जी ने इस चल समारोह की आधारशिला रखी थी, जो आज भी निरन्तर गतिमान बना हुआ है। इस अवसर पर शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस आयोजन में भाग लेकर शहर की संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने में सहयोग करें।