पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के बाद रतलाम पुलिस कप्तान बुधवार देर रात अचानक मुस्तेदी जांचने निकल पड़े। पुलिस कप्तान के अचानक आने से पूरा महकमा आश्चर्य में पड़ गया। पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढा ने थाना बिलपांक व थाना नामली का औचक निरीक्षण किया।
एसपी राहुल कुमार ने बताया की डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने अपने क्षैत्र में पहुंचकर औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 27.12.23 को रतलाम ग्रामीण अनुभाग के थाना नामली एवं थाना बिलपांक का औचक निरीक्षण किया।
एसपी रात में बिलपांक थाना पहुंचे जहा थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार गौतम अपने स्टाफ के साथ उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा हवालात चेक कर, बंदी सुरक्षा इंतजाम का निरीक्षण किया। इसके अलावा रात्रि ड्यूटी ऑफिसर, चिता पार्टी एवं रात्रि गश्त अधिकारियो को चेक किया। इस दौरान रात्रि गश्त अधिकारी एएसआई सतीश ठाकुर को ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ को रात्री गश्त, हवालात में बंदी सुरक्षा इंतजाम आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना नामली पहुंचकर रात्रि गश्त अधिकारी को चेक किया। रात्रि गस्त अधिकारी एसआई सचिन डाबर ड्यूटी पर मुस्तैद मिले। सचिन डाबर के साथ हवालात एवम बंदी सुरक्षा इंतजाम का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों को रात्री गश्त, हवालात में बंदी सुरक्षा आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।