कावड़ की धूमः सुरजमल जैन नगर से बिलपांक और बरबड़ से केदारेश्वर तक निकलेगी पैदल कावड़ यात्रा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता-रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में सावन माह की शुरुआत होते ही शिव भक्तों की कावड़ के सिलसिले शुरु हो गए है। 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार है। सोमवार को नगर में दो स्थानों से कावड़ यात्रा निकलेगी। जिसमें सेकड़ों भक्त शामिल होंगे। नगर के सुरजमल जैन नगर स्थित पिपलेश्वर महादेव और बरबड़ हनुमान मंदिर दोनों स्थानों से सुबह 8 बजे पैदलव कावड़ निकलेगी।

पिपलेश्वर महादेव समिति के जीतु चौधरी ने बताया की तीसरे वर्ष कावड़ का आयोजन किया जा रहा है। उंकाला रोड से कावड़ यात्रा शुरु होगी जिसका समापन बिलपांक विरुपाक्ष महादेव मंदिर पर किया जाएगा। कावड़ दोपहर 2 बजे तक पहुंचेगी, जहां भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक किया जाएगा।     बरबड़ एकता ग्रुप के राजेश जाट (छरंग) ने बताया की पहली बार बरबड़ हनुमान मंदिर से कावड़ निकाली जाएगी। मंदिर परिसर में गंगाकुई नामक कुआं है। जिसके जल से अडवानिया स्थित केदारेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा। कावड़ यात्रा बंजली, पलसोड़ा फंटा, इसरथुनी, गोपालपुरा होते हुए दोपहर तक सैलाना के अडवानिया पहुंचेगी। बरबड़ एकता ग्रुप द्वारा प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 8 बजे हनुमान चालिसा का पाठ भी किया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *