हत्यारे गिरफ्त में : सिलावटों का वास में हुए हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, इसरथुनी के जंगलों में छिपे थे

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

चाकू मारने वाला एक आरोपी नाबालिग, भागने के दौरान गिरकर हुआ घायल

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। बुधवार शाम शहर के माणकचौक थाना अंतर्गत सिलावटों का वास हरिजन बस्ती में रहने वाले प्रवीण उर्फ पप्पू (23) पिता सुनील रानवे की चाकू घोंपकर हत्या का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने फरियादी साहील पिता संजय रानवे निवासी शनि मंदिर के पास हरिजन बस्ती की रिपोर्ट पर विकास उर्फ विक्या पिता मंगल गोयर, अनिकेत उर्फ तोतू पिता मंगल गोयर, आदित्य पिता संजय मेहरोलिया तीनों निवासी सिलावटों का वास हरिजन बस्ती, आशु चावरे निवासी इंदौर व एक आरोपी नाबालिग के खिलाफ धारा 147, 148, 302 भादवि के तहत केस दर्ज किया था। 36 घंटो के भीतर पुलिस ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को इसरथुनी के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है। हत्या में शामिल आरोपी पुलिस से बचने के लिए इसरथुनी के जंगलों की और छुपे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगलों में तलाशी ली। पुलिस से बचकर भागने के दौरान एक नाबालिग आरोपी खाई में जा गिरा जिससे उसके पैर में चोट आई है। पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में उपयोग किया गया चाकू व खून से सने कपड़े भी जप्ती में लिए है। जल्द ही पुलिस इस घटनाक्रम का खुलासा करेगी।

यह था पूरा घटनाक्रम मामला जानने के लिए नीचे लिंक पर करे क्लिक https://publicvarta.com/youth-killed-300-metres-away-from-bloodshed-falls-to-death-due-to-enmity/

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *