Wedding 2024: 48 लाख शादियों से 6 लाख करोड़ का कारोबार, जानें इस साल के 18 शुभ मुहूर्त और शादी सीजन की खास बातें

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। wedding 2024:  इस साल के शादी के सीजन में भारतीय बाजार में बड़ी हलचल मचने वाली है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, नवंबर-दिसंबर के 60 दिनों के दौरान लगभग 48 लाख शादियों का अनुमान है, जिससे करीब 6 लाख करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है। इस आंकड़े के पीछे सिर्फ शादियां नहीं हैं, बल्कि पूरे रिटेल क्षेत्र पर इसका व्यापक प्रभाव दिखेगा।

त्योहारी सीजन से मिली आर्थिक मजबूती
दीवाली सीजन के दौरान जहां बाजार में लगभग 4.15 लाख करोड़ रुपए के सामान की बिक्री हुई, वही व्यापारियों की नजर अब शादी के सीजन पर है। CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री और दिल्ली से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि अकेले दिल्ली में ही 4.6 लाख शादियों के होने की उम्मीद है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में 1.10 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान है।

कब से कब तक चलेगा शादी का सीजन?
CAIT के अनुसार, शादी का सीजन 12 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा।पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक शुभ विवाह मुहूर्त हैं। 2023 में जहां केवल 11 शुभ मुहूर्त थे, वहीं इस साल 18 शुभ मुहूर्त होने से कारोबार में खासा उछाल देखने को मिलेगा।

इन 18 दिनों में हैं शुभ मुहूर्त
इस साल के विवाह मुहूर्त इस प्रकार हैं:

– नवंबर: 12, 17, 18, 22, 25, 26, 28 और 29 तारीख
– दिसंबर: 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 और 16 तारीख

शादियों के खर्च का अनुमानित ब्योरा
शादी के खर्च का भी कैट ने अनुमान दिया है। 10 लाख शादियों में करीब 3 लाख रुपए का खर्च प्रति शादी अनुमानित है, जबकि अन्य 10 लाख शादियों में 30 लाख रुपए का खर्च संभावित है। इसके अलावा, लगभग 50,000 शादियों में प्रति शादी 1 करोड़ या उससे अधिक खर्च होने का अनुमान है।

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा
कैट के मुताबिक, उपभोक्ताओं के व्यवहार में बदलाव आ रहा है, वे भारतीय उत्पादों की ओर ज्यादा रुझान दिखा रहे हैं। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” और “वोकल फॉर लोकल” अभियान को भी मजबूती मिली है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *