पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपना 75वां स्थापना दिवस 9 जुलाई को देशभर में मनाने जा रहा है। रतलाम में भी इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिले में परिषद युवा संगम का आयोजन करने जा रहा है। आपको बता दे की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा एक अखिल भारतीय छात्र संगठन है। यह 30 लाख से अधिक सदस्यों के साथ भारत के सबसे बड़े छात्र संगठनों में से एक है। आरएसएस कार्यकर्ता बलराज मधोक की पहल पर 1948 में स्थापित एबीवीपी को औपचारिक रूप से 9 जुलाई 1949 को पंजीकृत किया गया था। इसकी स्थापना का उद्देश्य विश्वविद्यालयों में बढ़ती राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकना और छात्रों में राष्ट्रहित जाग्रत करना था।
विद्यार्थी परिषद के रतलाम जिला संगठन मंत्री विनोद सिरोही ने बताया की रंगोली गार्डन में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें मध्यक्षेत्र – क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सुखाड़िया विद्यार्थी परिषद की स्थापना और उसके मूल उद्देश्य के विषय में उद्बोधन देंगे। साथ ही विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों व कार्यों के बारे में बताएंगे। इस दिन को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में आ रहे है। जिले के सभी स्कूल व कॉलेज को आमंत्रित किया है। सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों से युवा संगम को सफल बनाने का आग्रह है।