भगवद ज्ञान गंगा : अखंड ज्ञान आश्रम में कल से शुरू होगी संगीतमय 7 दिवसीय कथा, 108 जोड़े करेंगे महारुद्राभिषेक

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सैलाना बस स्टैंड स्वामी ज्ञानानंद मार्ग स्थित अखंड ज्ञान आश्रम पर 7 दिवसीय श्रीमदभगवद गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन कल यानी 19 मई से शुरू होने जा रहा है। कथा श्रवण के दूसरे दिन 108 जोड़ों द्वारा शिव महारुद्राभिषेक होगा, जो की निःशुल्क रहेगा। कथा का यह आयोजन श्री श्री 1008 गुरुदेव स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की 33वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। कथा के मुख्य यजमान शहर के पापटवाल परिवार के सदस्य रहेंगे। कथा के इन 7 दिनों में देश के कई प्रमुख मठों से करीब 20 से अधिक संत पधारेंगे। बुधवार को भूमि पूजन कर ध्वज स्थापित किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, पार्षद योगेश पपटवाल, जनक नागल, सुरेश पापटवाल आदि श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जानकारी देते हुए शुभम पापटवाल ने बताया कथा 19 मई से 25 मई तक आयोजित की जाएगी। रतलाम के पं. नरेंद्र शर्मा (दंतोड़िया वाले) के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का प्रवाह होगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से रखा गया है। कथा समाप्ति के अगले दिन 26 मई को सुबह 11 बजे से महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा में मुख्य आतिथ्य चित्रकूट पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज का होगा। पापटवाल परिवार को इस कथा में मुख्य यजमान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी धर्मालुओं से धर्म लाभ लेने का आग्रह है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *