PM Kisan Samman Nidhi 21वीं किस्त: 31 लाख किसानों पर लटकी तलवार, तुरंत करें स्टेटस चेक
नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त का इंतजार देशभर के करोड़ों किसान कर रहे हैं। लेकिन इस बार किस्त आने से पहले सरकार ने बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को 15 अक्टूबर तक अपात्र किसानों की वेरिफिकेशन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि 31 लाख से ज्यादा संदिग्ध नामों की पहचान हुई है, जिनका पैसा रोका जा सकता है।
पीएम किसान की 21वीं किस्त से पहले बड़ा अपडेट
सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें —
- एक ही परिवार के पति और पत्नी दोनों योजना का लाभ उठा रहे हैं। (लगभग 31.01 लाख मामले)
- नाबालिगों के खाते में भी पीएम किसान का पैसा जा रहा है। (करीब 1.76 लाख मामले)
- वहीं 8 लाख से अधिक किसान ऐसे हैं जिनके जमीन मालिकाना हक को लेकर संदेह है।
सरकार ने साफ कर दिया है कि जो किसान पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करेंगे, उन्हें 21वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
ये 3 शर्तें हैं जरूरी, नहीं तो कट जाएगा नाम
- परिवार में पति-पत्नी में से सिर्फ एक ही व्यक्ति योजना का लाभ ले सकता है।
- लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन का मालिकाना हक लेने वाले किसान योजना के पात्र नहीं हैं।
ऐसे चेक करें पीएम किसान स्टेटस
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किस्त रुकेगी या नहीं, तो घर बैठे ऑनलाइन स्टेटस चेक करें —
- pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- “Know Your Status” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरें।
- Get OTP पर क्लिक कर मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- अब आपकी Eligibility Status और आखिरी किस्त की जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी।
- अगर Land Seeding और e-KYC पर हरा टिक (✔️Yes) है, तो आपकी किस्त आने में कोई दिक्कत नहीं।
रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए? ऐसे जानें
- “Know Your Status” पर क्लिक करें।
- फिर “Know Your Registration Number” चुनें।
- अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें।
- ओटीपी भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिख जाएगा।
कब मिलेगी 21वीं किस्त?
अब तक पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों के खातों में 2,000 रुपये की किस्त भेजी जा चुकी है।
बाकी राज्यों के किसानों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
संभावना है कि दिवाली से पहले पैसा आना मुश्किल है, क्योंकि वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी है।
हालांकि, इस पर अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।