मुंबई- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Mumbai News: मुंबई में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां यूट्यूबर रोहित आर्य ने आर ए स्टूडियो में करीब 15 से 20 बच्चों को बंधक बना लिया। स्टूडियो में उस समय बच्चों का ऑडिशन चल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी सावधानी से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई फायरिंग में आरोपी रोहित आर्य को गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना कैसे हुई
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रोहित आर्य पिछले चार-पांच दिनों से बच्चों के ऑडिशन ले रहा था। गुरुवार को उसने शुरुआत में करीब 80 बच्चों को जाने दिया, लेकिन 17 बच्चों को अंदर कमरे में बंद कर लिया। जब बच्चे खिड़कियों से बाहर झांकते दिखे तो बाहर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
आरोपी ने वीडियो जारी कर कहा — “मेरी कुछ नैतिक मांगें हैं”
पुलिस से घिरने से पहले रोहित आर्य ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने कहा कि वह सुसाइड की जगह यह कदम उठा रहा है। उसकी कुछ नैतिक और सरल मांगें हैं और वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है। उसने यह भी कहा कि वह पैसे की कोई मांग नहीं कर रहा, लेकिन अगर उसे उकसाया गया तो नुकसान हो सकता है।
पुलिस की योजना और एक्शन
डीसीपी दत्ता नलवडे के मुताबिक, पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर हाई अलर्ट घोषित किया। टीम ने बाथरूम के रास्ते से अंदर प्रवेश कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान रोहित ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी।
मौके से पुलिस को एयर गन और कुछ केमिकल पदार्थ मिले हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए स्टूडियो पहुंचे थे और घटना के समय रोहित अकेला था।
