Rule Change From 1 November 2025: 1 नवंबर से बदल जाएंगे कई बड़े नियम: बैंक ग्राहकों, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स पर सीधा असर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Rule Change From 1 November 2025: नवंबर 2025 की शुरुआत के साथ ही आम जनता, बैंक खाताधारकों, क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों के लिए कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों का असर आपकी जेब और सुविधाओं दोनों पर पड़ेगा। इनमें बैंक खातों में मल्टीपल नॉमिनी की सुविधा, एसबीआई कार्ड की नई फीस संरचना, पीएनबी लॉकर किराए में राहत, जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया, और एनपीएस से यूपीएस में स्विच की अंतिम तिथि जैसे अहम बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं 1 नवंबर से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैं

1. बैंक खातों में अब चार नॉमिनी बनाने की सुविधा

1 नवंबर 2025 से बैंकिंग लॉ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के तहत खाताधारक अब एक की जगह चार नॉमिनी तक जोड़ सकेंगे। ग्राहक चाहें तो सभी चारों को समान हिस्सेदारी दे सकते हैं या उत्तराधिकार का क्रम तय कर सकते हैं।
इससे बैंक खातों में मृत्यु या किसी आकस्मिक स्थिति में धन के दावे को लेकर विवादों में कमी आएगी।

2. SBI कार्ड शुल्क ढांचे में बड़ा बदलाव

एसबीआई कार्ड ने अपने शुल्क ढांचे में बदलाव किया है, जो 1 नवंबर से लागू होंगे।

  • CRED, Cheq, MobiKwik जैसी ऐप्स से किए गए शिक्षा भुगतान पर अब 1% शुल्क लगेगा।
  • ₹1,000 से अधिक की वॉलेट लोडिंग ट्रांजेक्शन पर भी 1% फीस देनी होगी।
  • स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट या POS मशीन से भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

3. PNB ने घटाई लॉकर किराए की दरें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए लॉकर किराए में कमी की है।
नई दरें नवंबर मध्य से लागू होंगी और सभी क्षेत्रों व आकारों पर लागू होंगी। इससे ग्राहकों को वित्तीय राहत मिलेगी।

4. पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू

1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक सभी पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा करना अनिवार्य है।
80 वर्ष या उससे अधिक आयु के पेंशनर्स यह प्रमाणपत्र 1 अक्टूबर से पहले ही जमा कर सकते हैं।
यह प्रमाणपत्र सुनिश्चित करता है कि पेंशन का भुगतान जारी रह सके।

 5. NPS से UPS में स्विच की अंतिम तिथि बढ़ी

सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) से एकीकृत पेंशन योजना (UPS) में स्थानांतरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी है।
यह सुविधा वर्तमान कर्मचारियों, सेवानिवृत्तों और मृत कर्मियों के कानूनी जीवनसाथियों पर भी लागू होगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram