Indore News: एमआर-9 लिंक रोड पर बड़ी कार्रवाई, 140 मकान तोड़े, अब रिंग रोड से AB रोड तक बनेगी 100 फीट चौड़ी सड़क

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

इंदौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Indore News: शहर में ट्रैफिक दबाव कम करने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एमआर-9 लिंक रोड निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। नगर निगम ने सड़क चौड़ीकरण की कार्यवाही के तहत रिंग रोड से एबी रोड के बीच आने वाले 140 बाधक मकानों को जमींदोज कर दिया। अब जल्द ही इस मार्ग पर 100 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण शुरू होगा।

 मास्टर प्लान का अधूरा सपना अब होगा पूरा

  • सालों पहले इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा चौराहा से अनोप टॉकीज चौराहा तक सड़क बना दी थी।
  • लेकिन आगे का हिस्सा बाधाओं के कारण अधूरा रह गया था।
  • अब नगर निगम ने एबी रोड से रिंग रोड के बीच सड़क निर्माण की जिम्मेदारी संभाली है, जो आगे खजराना होते हुए बायपास तक जुड़ेगी।

तोड़े गए 140 निर्माण – विरोध के बाद भी हुई कार्रवाई

  • मालवीय नगर से रिंग रोड के बीच आने वाले 140 मकानों को पहले नोटिस दिए गए थे।
  • कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अपने निर्माण हटा लिए, जबकि बाकी को 5 जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद से तोड़ा गया।
  • स्थानीय लोगों ने विरोध किया और विधायक रमेश मेंदोला के घर के बाहर धरना दिया था, लेकिन तय समय सीमा खत्म होने पर निगम ने कार्रवाई की।

सड़क का अगला चरण भी चुनौतीपूर्ण

  • एबी रोड से संजय गांधी नगर तक सड़क चौड़ी की जा चुकी है।
  • लेकिन 300 मीटर के हिस्से में घनी बस्ती और 200 से ज्यादा बाधक निर्माण अब भी मौजूद हैं।
  • रहवासी जमीन के बदले प्लॉट देने की मांग कर रहे हैं, जिसके कारण यह हिस्सा अभी अधूरा है।
  • नगर निगम का कहना है कि अगले माह तक सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram